हाइपरलिंकिंग नीति
वेबसाईट पर उपलब्ध बाह्य संदर्भ: इस वेबसाईट में कई स्थानों पर अन्य वेबसाईटों/पोर्टलों का संदर्भ देखने को मिलेगा। ये संदर्भ आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं। केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला संबद्ध वेबसाईटों में निहित सामग्री और विश्वसनीयता के लिए उत्तरदायी नहीं है और यह भी आवश्यक नहीं है कि वह उनमें दिए गए विचारों से पूर्ण रूप से सहमत हो। इनका इस वेबसाईट में उपलब्ध होने या इसमें सूचीबद्ध होने से यह नहीं मान लिया जाना चाहिए कि हम किसी प्रकार से इससे सहमत है। हम इस बात की भी गांरटी नहीं ले सकते कि ये लिंक सदा ही काम करते रहेंगे और लिंक किए गए पृष्ठों की उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।
अन्य वेबसाईटों/पोर्टलों द्वारा केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला की वेबसाईट का लिंक: इस साईट पर किसी भी वेबसाईट/पोर्टल पर हाईपर लिंक करने से पहले अनुमति लेना आवश्यक होगा। इसकी अनुमति लेने के लिए पृष्ठों की सामग्री का स्वरूप तथा कहां से लिंक दिया गया और हाईपरलिंक की सही भाषा का ब्योरा देते हुए अनुरोध करना होगा।
Page Last Updated On: 22 Jan 2018